Khoj Khabar: पानी से होगा दुश्मनों पर प्रहार, नौसेना तैयार करेगी परमाणु हमला करने में सक्षम 24 नई पनडुब्बियां

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

भारतीय नौसेना पानी के नीचे के बेड़े की योजना के तहत 18 पारंपरिक और छह परमाणु हमले वाली पनडुब्बियों के एक बेड़े का निर्माण करने की योजना बना रही है. भारतीय नौसेना ने INS अरिहंत क्लास SSBN के साथ छह परमाणु हमले वाली पनडुब्बियों के निर्माण की योजना बनाई थी, जो परमाणु मिसाइलों से लैस परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी हैं. परमाणु हमले की पनडुब्बियों को भी निजी क्षेत्र के उद्योगों के साथ साझेदारी में स्वदेश निर्मित करने की योजना है. मौजूदा 13 पारंपरिक पनडुब्बियों की उम्र 17 से 31 साल के बीच है. पिछले 15 वर्षों में स्कॉर्पीन श्रेणी के जहाजों आईएनएस कलवरी और आईएनएस खंडेरी सहित केवल दो नई पारंपरिक पनडुब्बियों को नौसेना में शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment