Khoj Khabar-2: जंग का मैदान बना अग्निपथ, सुपरसोल्जर करेंगे देश की हिफाजत

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

अब तक भारत जमीन पर हाईब्रिड हथियारों के साथ दुश्मनों को मार गिराता आया है, लेकिन अब हिंदुस्तान हवा में भी हाईब्रिड हथियारों से मात देने की पूरी प्लानिंग कर चुका है. फ्यूचर हथियारों के जरिए न्यू इंडिया में महाविजय के ब्रह्मास्त्र की रणनीति बनाई जा रही है. दिल्ली में हुई कमांडर कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात की गई है.

      
Advertisment