Khoj Khabar-1: अयोध्या में तेज हुई राम मंदिर निर्माण की हलचल

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद पर सुनवाई के फैसले को सुरक्षित रखने के बाद से ही अयोध्या में हलचल तेज हो गई है. सफेद पत्थरों पर नक्काशी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुंरत बाद ही विश्व हिंदू परिषद द्वारा बनाया गया प्रस्तावित मंदिर डिजाइन को असल आकार देना शुरू हो जाएगा. फैसला अगर हिंदू पक्ष में आता है तो सवाल उठेगा आखिर रामलला के मंदिर को बनाने में कितना समय लगेगा.

      
Advertisment