कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा है. हाल यह है कि इस वायरस से पाकिस्तान भी परेशान हो रखा है. कोरोना के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए है. इमरान ने साफ कह दिया है कि वह WHO की गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे. इमरान ने भी यह मान लिया है कि अगर कोरोना से बचे तो भूख मार देगी.