Khalnayak: फांसी से बचने के लिए कानूनी हथकंडे आजमा रहे हैं निर्भया के गुनाहगार

author-image
Sahista Saifi
New Update

निर्भया गैंगरेप के दोषी 3 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए नित नया पैंतरा आजमा रहे हैं. अब दोषियों में से एक विनय शर्मा की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उसकी मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए समुचित इलाज की मांग की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में वकील एपी सिंह ने यह याचिका दायर की. याचिका में कहा गया है कि दोषी विनय के सिर और हाथ में चोट लगी है. वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और किसी को पहचान नहीं पा रहा है. इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से तुरंत इलाज उपलब्‍ध कराने को कहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे इस मामले की सुनवाई होगी.

Advertisment

#Nirbhyagangrape #nirbhyacase #Deathwarrent 

Advertisment