Khalnayak: निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए तैयार है तिहाड़ जेल, जानिए क्या हैं फांसी के नियम!

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

निर्भया केस में दोषियों का फांसी का समय नजदीक आ गया है. फांसी तिहाड़ जेल में होनी है जहां तैयारी पूरी हो चुकी से है. किसी भी वक़्त बलात्कार जैसे अपराध में शामिल मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को फांसी के तख्ते पर लटकाया जा सकता है. 7 साल पुराने मामले में फांसी का दिन करीब है. कुछ सवाल जैसे फांसी की प्रकिया क्या होती है? फांसी के फंदे तक पहुंचने से पहले दोषी के क्या अधिकार होते हैं? तो आइये समझें इस बात को कि कैसे दी जाती है किसी मामले में फांसी.

Advertisment
Advertisment