News Nation Logo

कोरोना पर खुलने लगी चीनी षड्यंत्र की कड़ियां

Updated : 14 April 2020, 11:58 PM

चीन एक बार फिर से दुनिया का सबसे बड़ा खलनायक बन कर उभरा है. क्योंकि आज तक की उसकी सबसे बड़ी साजिश पर से पर्दाफाश हुआ है. अब यह साफ होने लगा है कि कोरोना वायरस दुनिया में अपने आप ही नहीं फैला है. बल्कि उसे एक साजिश के तहत फैलाया गया था.