Khalnayak: हिंदुस्तान को बदनाम करने वाले 2019 के '19 खलनायक', पहला इमरान दूसरा बाजवा

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

साल 2019 को अलविदा कहने का वक्त आ चुका है. आज साल 2019 के 19 सबसे बड़े खलनायकों की बात करेंगे जिनके कारनामों ने 2019 को कड़वा कर दिया. पहले नंबर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का है. नए पाकिस्तान का सपना दिखाकर सत्ता में आए इमरान खान ने 2019 में भारत विरोध की नीति अपनाई. कश्मीर पर दुनिया में झूठ फैलाया तो लगातार UN में एटमी बम की धमकी दी. दूसरे नंबर पर बाजवा ने पिछले पाक फौज जनरलों की तरह भारत के खिलाफ साजिश फैलाने का काम किया. पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय जवान बाजवा की ही साजिश थी. देखें ऐसे ही 17 खलनायकों की कहानी.

      
Advertisment