Khalnayak: ट्रंप की धमकी से सुलग उठा ईरान, ईराक का इतिहास मिटाने को बेताब अमेरिका, वर्ल्ड वॉर 3 की शुरुआत !

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

करीब 75 साल बाद दुनिया एक बार फिर से वर्ल्ड वॉर के कगार पर आकर खड़ी हो गई है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि अब अमेरिका और ईरान जिस मोड़ पर आ गए है, वहां से दोनों का ही पीछे हटना मुश्किल है. ट्रंप ने ईरान को ऐसी धमकी दी है जिससे ईरान सुलग उठा है. ट्रंप ने ईरान को उसका इतिहास मिटाने की धमकी दी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Advertisment
Advertisment