New Update
Advertisment
ये तस्वीरें दिखाती हैं कि पीएम मोदी की इंटरनेशनल बिरादरी में दोस्तों से उनके रिश्ते कितने गहरे हैं...मोदी की दोस्ती की यही तस्वीरें शी जिन पिंग को न रात में सोने देती हैं...न उसको दिन में चैन आता है... चीन के दिल में ये तस्वीरें नासूर की तरह धंसती जाती हैं...और चीन का घाव कुरेदती रहती हैं... इस बार तो ये घाव इतना गहरा हुआ है कि इसका न तो इलाज होगा...न ही ये कभी भर पाएगा....क्योंकि इस बार केवल दोस्त ही नहीं आए हैं बल्कि अपने साथ हथियार भी लाए हैं...
#India #China #US