अब कश्‍मीर में फैसला On the Spot 

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

दक्षिण कश्‍मीर में आतंकियों पर भारतीय सुरक्षाबलों ने कहर बरपाया तो अब आतंकी उत्‍तर कश्‍मीर की ओर भाग रहे हैं. सेना ने इस साल 155 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें से अधिकांश दक्षिण कश्‍मीर में मारे गए हैं. आतंकियों का लोकल सपोर्ट खत्‍म हो गया है तो दूसरी ओर सेना की सख्‍ती ने आतंकियों के अस्‍तित्‍व पर करारा प्रहार किया है.

      
Advertisment