पाकिस्तान (Pakistan) में कब क्या हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता. साथ ही कब कौन क्या कह दे, यह भी कोई नहीं जानता. अब तो हालत यह हो गई है कि पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PAK PM Imran Khan) खुद ही नहीं जानते कि वे क्या बोल रहे हैं. पिछले दिनों ही यूएन (UN) में दिए गए उनके भाषण की भद तो हर ओर पिटी ही थी, अब उनका एक नया बयान सामने आया है. इसमें इमरान खान (Imran Khan)कह रहे हैं कि दरख्त (पेड़) हमें रात को आक्सीजन देते हैं. उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि पाकिस्तान में करीब 70 फीसदी ग्रीन कवर्ड था, वह पिछले दस सालों में कम हो गया है. पेड़ हवा को साफ करते हैं. रात को ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाई आक्साइड को ऑब्जर्व करते हैं.वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. यह वीडियो करीब 15 सेकेंड का है और देखने से लगा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री किसी आयोजन में अपनी बात रख रहे हैं.
Khabar Cut To Cut: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बोले, पेड़ रात को आक्सीजन देते हैं, देखें देश दुनिया की खबरें
Written bySahista Saifi
New Update
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें