Khabar Cut To Cut: इंटरनेशनल कानून के कटघरे में पाकिस्तान, FTAF के 150 सवालों से जूझेंगे इमरान खान, टेरर फंडिंग पर दें जवाब

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

पाकिस्तान का हाल बद से बत्तर होता जा रहा है. पहले मंहगाई की मार ने पाकिस्तान की जनता का हाल बुरा कर रख था और अब पाकिस्तान बेहाल होने के कगार पर आ खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इंटरनेशनल कानून के कटघरे में आकर खड़े हो चुके है. FATF यानी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने इमरान खान की सरकार पर 150 सवाल दाग दिए है. इनमें पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क और मदरसों के जरिए आतंक फैलाने को लेकर जानकारी मांगी गई है. FATF ने ये कदम तब उठाया है जब पाकिस्तान के पास ब्लैकलिस्ट होने में केवल 2 महीने का ही वक्त बाकी है.

Advertisment