Khabar Cut To Cut: 2 करोड़ में बिका इमरान का ईमान, भैंस और गधों के बाद परिंदों की बलि चढ़ाता पाकिस्तान

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

पाकिस्तान में कंगाली कुछ ऐसी आई है कि अब इमरान खान ने बेजुबानों का शिकार करना शुरू कर दिया है. कंगाली के चलते जहां पाक की आवाम को खाने के लाले पड़ गए है, तो अब इमरान खान परिंदो का शिकार कर पाक जनता का पेट भरने वाला है. भैंस और गधों की नीलामी के बाद इमरान खान अब सोन चिरैया का शिकार कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद कंटेनर खलीफा अल थानी, उनके चाचा, भाई-बहनों को 35 परमिट जारी किए हैं. हर परमिट पर 100 सोन चिरैया मारने की इजाजत दी गई है जिसके शिकार पर पाक सरकार 2 करोड़ लेगी.

Advertisment
Advertisment