New Update
Advertisment
पाकिस्तान को अब आतंकिस्तान कहना गलत नही होगा. भारत को तबाह करने का ख्वाब देख रहा इमरान खान के पाकिस्तान की चैन की नींद अब उड़ चुकी है. इमरान खान के पाप का घड़ा भर चुका है. इस्लामाबाद में बैठे इमरान खान को डर लग रहा है. इस्लामाबाद में इमरान खान की सरकार गिराने के लिए कट्टरपंथी मौलाना फजल उर रहमान रोजाना नई हुंकार भर रहा है. 31 अक्टूबर को लाखों कट्टरपंथियों के साथ मौलाना फजलुर इस्लामाबाद को घेरने वाला है. और इस बात से इमरान खान इतना डरे हुए है कि पूरे इस्लामाबाद को अब खोदा जा रहा है.