Khabar Cut To Cut: ट्रंप के दौरे से जुड़ा दिल्ली हिंसा का कनेक्शन, उमर खालिद ने की थी साजिश ?

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे किसकी साजिश है, इसका सीधा कनेक्शन उमर खालिद के वायरल वीडियो से जोड़कर देखा जा रहा है. वीडियो में उमर खालिद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का भी जिक्र करते हुए नजर आए. दंगे के बहाने देश को बदनाम करना क्या उमर खालिद का निशाना था. दिल्ली में हिंसा डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान पहले से रची हुई साजिश थी या फिर इसके पीछे कोई और कनेक्शन था. देखें पूरी रिपोर्ट.

Advertisment

#umarkhalid #donaldtrumpindiavisit #delhiviolence

Advertisment