New Update
Advertisment
नए साल से पहले किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव बढ़ने के आसार बन चुके है. दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह के इरादों ने ट्रंप को गुस्सा दिला दिया है. परमाणु हथियारों के नाम पर किम जोंग पुरी दुनिया को धमकी दे रहा है. एक तरफ जहां क्रिसमस पर पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई है, वहीं नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग नई तबाही के बम की प्लानिंग कर रहा है. किम ने अमेरिका को बर्बाद करने का इशारा ट्रंप को दे दिया है. वहीं ट्रंप ने भी किम की इस धमकी का जवाब देते हुए कहा कि जो होगा देखा जाएगा.