Khabar Cut To Cut: अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने दागी मिसाइलें, 80 की मौत का दावा, All Is Well- ट्रंप

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

अमेरिका और ईरान के बीच जंग लगभग तय हो गई है. दुनिया पर वर्ल्ड वॉर 3 का खतरा मंडरा रहा है. ईरान ने आधी रात ईराक पर 22 मिसालइल फायर कीं जिसमें 2 टारगेट तबाह किए गए. इस मिसाइल अटैक के बाद ईरान ने दावा किया कि मारे गए लोगों में अमेरिकी नागरिक शामिल है. वहीं इराक की मीडिया एजेंसी ने भी हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की है.

Advertisment