New Update
Advertisment
खबर कट टू कट के सुपर स्पेशल में आज आपको दिखाएंगे...वो वेदर वॉर्निंग जिसकी गूंज ऊंचे पहाड़ों से लेकर समदंर किनारे तक सुनाई दे रही है...केरल में मूसलाधार बरसात के चलते पिछले सालों का रिकॉर्ड टूटा...आसमान से बरसती आफत इंसानी जिंदगियों को लील रही है...और केरल के सभी बड़े बांधों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है...दूसरी तरफ उत्तराखंड समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही साथ तेज बरसात और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है...आखिर क्यों मॉनसून खत्म होने की बजाय मुसीबत बनता जा रहा है...देखिए और समझिए...कुदरत के कहर की इन दिल दहलाती तस्वीरों के साथ