Khabar Cut To Cut: इमरान के शुरू हुए बुरे दिन, पाई- पाई को तरस रही पाकिस्तानी आवाम

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है. इमरान खान के बुरे दिन शुरू हो गए है. पाई- पाई को तरस रहा पाकिस्तान के पास अब कुछ ही दिनों की मोहलत बची है. FATF में पाकिस्तान का फैसला हो चुका है. पाकिस्तान की जनता के साथ फरेब का खेल कर रहे इमरान खान का खेल अब खत्म हो चुका है. इमरान खान को हाफिज सईद पालने की सजा मिली है. खुद पाकिस्तानी आवाम भी अब इमरान खान से पीछा छूड़ाने की बात कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment