Khabar Cut To Cut: कंगाल इमरान खान की एक और चाल, भारत से LoC पर जंग चाहता है पाकिस्तान !

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

पाकिस्तान के लगातार LoC पर सीजफायर का उल्लंघन करने और आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान के बाद से एलओसी पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है. एलओसी पर पाकिस्तान लगातार बमबारी कर रहा है. क्या अब पाकिस्तान भारत के साथ जंग करने की साजिश कर रहा है. पाकिस्तान भारतीय फौज को उकसाने की कोशिश कर रहे है. हिंदुस्तानी इलाकों को निशाना बना रही पाकिस्तान को भारतीय सेना के फौज कभी भी मुंहतोड़ जवाब दे सकते है. गुरेज में पाकिस्तान को भारतीय सीमा से मुंहतोड़ा जवाब मिला जिससे पाकिस्तानी फौज थरथर कांपने को मजूबर हो गई.

Advertisment
Advertisment