Keshav Prasad Maurya ने बता दिया एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से किसके कटे नाम?

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर बूथ पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर बूथ पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर बूथ पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है. ये ड्राफ्ट लिस्ट आई है, इसमें करीब 2 करोड़ 90 लाख मतदाता के नाम किसी अलग-अलग कारण से कटे हैं. उनके लिए हर दल को भाजपा ही नहीं जितने भी राजनीतिक दल हैं सबको मौका है कि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जो आपत्ति है वह चुनाव आयोग को दे सकते हैं. जिनके नाम गलत पड़ गए हैं. सही करने के लिए फार्म सिक्स से एट यह प्रक्रिया है और उसका सबको हिस्सा बनना चाहिए. मतदाता सूची चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए. लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है. चुनाव आयोग का जो मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान है बहुत ही ऐतिहासिक है. सराहनीय है. हम सब इसका स्वागत करते हैं. पूरी जिम्मेदारी से सक्रियता से हमारी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं. 

Advertisment
UP News Keshav Prasad Maurya
Advertisment