Chhattisgarh: कवर्धा के बाजार चार भाटा धान संग्रहण केंद्र में 26 हजार क्विंटल धान गायब, 7 करोड़ के घोटाले की जांच जारी.
Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से 7 करोड़ रुपये के धान घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाजार चार भाटा धान संग्रहण केंद्र में 26,000 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई, जिसकी सरकारी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. जब अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो जिला विपणन अधिकारी ने दावा किया कि चूहे, दीमक और मौसम की वजह से धान खराब हो गया.
न्यूज़ स्टेट की ग्राउंड रिपोर्ट में यह दावा संदिग्ध नजर आया. टीम को गोदाम में न तो चूहों के बिल मिले और न ही दीमक के स्पष्ट निशान. दस्तावेजों की जांच में फर्जी एंट्री, मजदूरों की फर्जी हाजिरी और सीसीटीवी से छेड़छाड़ के आरोप भी सामने आए. मामला उजागर होने के बाद संग्रहण केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया और डीएमओ को नोटिस जारी हुआ है. जांच समिति गठित कर दी गई है, वहीं विपक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव हुए शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us