Karnataka EVM Survey Vs Vote Chori: कांग्रेसी राज्य में परीक्षा, EVM पास हो गई?

Karnataka EVM Survey Vs Vote Chori: जिस वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में मुहिम चला रखी है उसी मुहिम को उनके शासित राज्य कर्नाटक में खारिज कर दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Karnataka EVM Survey Vs Vote Chori: जिस वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में मुहिम चला रखी है उसी मुहिम को उनके शासित राज्य कर्नाटक में खारिज कर दिया गया है.

Karnataka EVM Survey Vs Vote Chori: जिस वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में मुहिम चला रखी है उसी मुहिम को उनके शासित राज्य कर्नाटक में खारिज कर दिया गया है. कर्नाटक के योजना और सांख्यिकी विभाग की ओर से हाल में एक सर्वे कराया गया. इस सर्वे में 91 फीसद लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र बताया है, जो कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों के ठीक उलटा है.  यही नहीं मतदाताओं ने ईवीएम पर भी भरोसा जताया. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी के वोट चोरी के मुहिम को बेबुनियाद बताया है. वहीं कांग्रेस ने छोटे सैंपल साइज और सर्वे करने वाले एनजीओ की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए सर्वे के नतीजे को संदिग्ध करार दिया है. इसी मुद्दे पर न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है में चर्चा की गई. देखिए ये खास शो. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - Sawal Hai Bawal Hai: Bangladeshi Cricketer को लेकर Shahrukh Khan पर क्यों है बवाल

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment