JNU Controversial Slogans Against PM Modi: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू एक बार फिर से सुलग उठा है. एक बार फिर से सत्ताधारी दल के खिलाफ नारे लगाए गए. विवादित नारे पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के खिलाफ लगाए गए थे. इस नारे से न सिर्फ सियासी पारा हाई है बल्कि अन्य संगठन भी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है काम करने वाली सरकार के खिलाफ इस तरह का व्यवहार वही कर सकता है जो देश से प्यार नहीं करता. वहीं, JNU स्टूडेंट्स यूनियन की अध्यक्ष अदिति मिश्रा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई, उन्होंने बताया कि ये विरोध किसी को टारगेट करके नहीं किया गया था. न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है..में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई. देखिए वीडियो...