Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग में बवाल, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने की जमकर आगजनी

Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Suhel Khan
New Update

Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग में हिंसा की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हिंसा एक यज्ञ के लिए किए जा रहे नगर भ्रमण के दौरान हुई. इस दौरान उपद्रवियों ने पहले पथराव किया और उसके बाद जमकर आगजनी की. हिंसा की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान उपद्रवियों ने इलाके में 5-6 स्थानों पर आगजनी की. उसके बाद नाराज लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. पथराव की घटना से नाराज लोग हाइवे पर बैठ गए. जिससे पांच से छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Advertisment

पथराव में कई महिलाएं घायल

हिंसा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हाइवे को खुलवाने के लिए पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन देर रात तक जाम नहीं खुलवाया जा सका. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों पर उस वक्त पथराव कर दिया जब वे यज्ञ के लिए नगर भ्रमण कर रहे थे. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि नगर भ्रमण के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उनके ऊपर पथराव क्यों किया? इसकी जांच होनी चाहिए. पथराव में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है.

रामनवमी से पहले भी हुआ था बवाल

बता दें कि रामनवमी से पहले भी झारखंड के हजारीबाग में इसी तरह की घटना देखने को मिली थी. जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को हुई इस पथराव की इस घटना में कई महिलाएं घायल हुई हैं. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पथराव करने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Jharkhand Violence Hazaribagh Violence jharkhand-news-in-hindi cm-hemant-soren
      
Advertisment