Jharkhand News: हाईकोर्ट निर्देश के बाद हजारीबाग में ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बिक्री पर जांच अभियान

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन और ड्रग विभाग नशीली दवाओं व कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन और ड्रग विभाग नशीली दवाओं व कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गया है.

Jharkhand News:झारखंड हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन और ड्रग विभाग नशीली दवाओं व कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार (5 दिसंबर) को हजारीबाग शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में कई दवा दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम द्वारा व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस जांच में ड्रग इंस्पेक्टर राजीव इक्का समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Advertisment

जांच टीम ने यह सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया कि कोडीन आधारित कफ सिरप और नारकोटिक कैटेगरी की दवाओं की बिक्री केवल वैध चिकित्सीय प्रिस्क्रिप्शन पर ही की जा रही है या नहीं. टीम ने दुकानदारों से स्टॉक रजिस्टर की भी मांग की और यह जांचा कि स्टॉक का रखरखाव सही तरीके से किया जा रहा है या नहीं. कई दुकानों में दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

हाईकोर्ट का निर्देश

अधिकारियों के अनुसार, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया था कि पूरे झारखंड में नशीली दवाओं और कफ सिरप के अवैध व्यापार को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाए. उसी आदेश के तहत हजारीबाग में विशेष टीम गठित की गई है, जो जिले की सभी दवा दुकानों की क्रमवार जांच कर रही है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Crime news Jharkhand News
Advertisment