New Update
जैसलमेर में बारिश का प्रहार, निचले इलाके हुए जलमग्न, कई गांवों का टूटा संपर्क
राजस्थान में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए है. जैसलमेर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें और पुल टूटकर पानी में बह गए. उन गांवों का शहर से संपर्क भी टूट गया. वहीं सोमवार रात को जैसलमेर की इंदिरा कॉलोनी के पास बाबा बावडी क्षेत्र में पानी भर गया. जिला प्रशासन और नगर परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की टीमें आपसी तालमेल के साथ काम कर आमजन को समय पर राहत पहुंचाने के कार्यों में जुटी है.