ISSF World Cup 2025: सुरुचि सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल, बेटी की कामयाबी पर पिता ने क्या कहा? देखें वीडियो

ISSF World Cup: पेरू के लास पालमास में चल रहे शूटिंग विश्वकप में भारत की बेटियों ने एक बार फिर से कमाल कर दिया. दरअसल, हरियाणा की रहने वालीं 18 साल की सुरुचि ने इस शूटिंग विश्वकप में दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं मनु भाकर को रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया.

ISSF World Cup: पेरू के लास पालमास में चल रहे शूटिंग विश्वकप में भारत की बेटियों ने एक बार फिर से कमाल कर दिया. दरअसल, हरियाणा की रहने वालीं 18 साल की सुरुचि ने इस शूटिंग विश्वकप में दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं मनु भाकर को रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया.

author-image
Suhel Khan
New Update

ISSF World Cup: पेरू के लास पालमास शूटिंग रेंज में चल रहे 'पेरू शूटिंग विश्वकप' में भारत का दबदबा देखने को मिला. दरअसल, हरियाणा की सुरुचि सिंह ने पेरू शूटिंग विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीता है. जबकि चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता है. सुरुचि की कामयाबी पर पूरा परिवार बेहद खुश है. सुरुचि के पिता ने बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जताई और कहा कि आगे भी बेटी जहां भी जाए देश के लिए गोल्ड जीतकर लाए. आइए जानते हैं सुरुचि के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके पिता ने और क्या कुछ कहा.

Haryana Gold Medal ISSF World Cup issf world cup shooting Suruchi Singh
      
Advertisment