ISSF World Cup: पेरू के लास पालमास शूटिंग रेंज में चल रहे 'पेरू शूटिंग विश्वकप' में भारत का दबदबा देखने को मिला. दरअसल, हरियाणा की सुरुचि सिंह ने पेरू शूटिंग विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीता है. जबकि चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता है. सुरुचि की कामयाबी पर पूरा परिवार बेहद खुश है. सुरुचि के पिता ने बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जताई और कहा कि आगे भी बेटी जहां भी जाए देश के लिए गोल्ड जीतकर लाए. आइए जानते हैं सुरुचि के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके पिता ने और क्या कुछ कहा.