Kalanemi Sanatan Vs Avimukteshwaranand: संत रुप में कालनेमि सनातन को कमजोर कर रहे?

Kalanemi Sanatan Vs Avimukteshwaranand: कालनेमि सनातन को कमजोर कर रहे यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Kalanemi Sanatan Vs Avimukteshwaranand: कालनेमि सनातन को कमजोर कर रहे यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

Kalanemi Sanatan Vs Avimukteshwaranand: कालनेमि सनातन को कमजोर कर रहे यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. दरअसल शंकराचार्य विवाद के बीच उनका ये बयान काफी मायने रखता है. अगर कोई राष्ट्रीय स्वाभिमान को चुनौती देता है तो हमें खुलकर के उसके सामने आकर के खड़ा हो जाना चाहिए. उसकी चुनौती का मुकाबला करने के लिए खड़ा होना चाहिए. कोई धर्म के खिलाफ आचरण करता है क्योंकि ऐसे तमाम कालने में होंगे जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे. हमें उनसे सावधान होना होगा. इस प्रमाण की आपको जरूरत है. ये प्रशासन तय करेगा कि हम शंकराचार्य हैं कि नहीं है. इसी विषय पर चर्चा के लिए न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है में खास मेहमान आए. इसमें स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती  समेत अन्य संत भी शामिल हुए. देखिए उन्होंने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - Swami Avimukteshwaranand EXCLUSIVE: शंकराचार्य विवाद पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment