New Update
Advertisment
अगर इस शख्स ने अगर बंदर जैसी उछाल ना लगाई होती तो पल भर में जान चली जाती. हुआ यूं कि एक शख्स अपनी गाड़ी को चेक कर रहा था, तभी पीछे से एक गाड़ी आई. बर्फ की वजह से गाड़ी फिसल गई और सीधे शख्स की गाड़ी से जा टकराई. तभी उस शख्स ने फुर्ती दिखाई और उछलकर गाड़ी के बोनट पर बैठ गया.