Iran Protest Against Khamenei: ईरान की सड़कों पर खामेनेई के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

आवाम ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी के समर्थन में नारेबाजी कर रही है. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे खामिनई को चेतावनी दे डाली है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

आवाम ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी के समर्थन में नारेबाजी कर रही है. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे खामिनई को चेतावनी दे डाली है.

ईरान की सड़कों पर खामेनेई के विरोध में नारे लग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आवाम ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी के समर्थन में नारेबाजी कर रही है. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे खामिनई को चेतावनी दे डाली है. दरअसल पेंटागन ने ईरान के लिए मिशन एक सूत्रों के मुताबिक वेनेजुएला के बाद ईरान की मौलाना रिजीम के खिलाफ अमेरिका ने कोवट ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मतलब साफ है कि खामी नहीं शासन के सामने अब तक की सबसे मुश्किल चुनौती खड़ी हुई है. बड़ा सवाल यह कि अब खामी नहीं क्या करेंगे? 

Advertisment

ईरान के शहर-शहर जजी के विरोध की आग में झुलसने लगे हैं. खामनी रिजीम के विरोधियों की भीड़ सरकारी दफ्तरों, पुलिस की गाड़ियों को फूंकते हुए आगे बढ़ रही. इस्लामी शासन के खिलाफ नफरत  और गुस्सा चरम पर पहुंच गया. परिवार भी प्रदर्शनकारी शहर-शहर पहलवी राजशाही की वापसी के नारे लगा रहे हैं. 

Ali khamenei
Advertisment