Iran Protest: ईरान ने अमेरिका में लगाया आरोप, हिंसा को सुलगाने में ट्रंप का हाथ

ईरानी सरकार ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें मस्जिद और लोगों पर हमला करते नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

ईरानी सरकार ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें मस्जिद और लोगों पर हमला करते नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं. 

ईरान में हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. ईरान सरकार की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में मस्जिद और लोगों पर हमला करते नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं. ये आठ तस्वीरें 9   जनवरी की बताई जा रही हैं. सरकार का दावा है कि जानबूझकर कुछ नकाबपोश लोगों ने हिंसा फैलाई जो प्रदर्शनकारियों से अलग थे. उनके हाथ में चाकू थे. धारदार हथियार भी थे. ईरानी मीडिया की ओर से जारी वीडियो में बताया गया है कि कुछ लोग पिस्तल लेकर भी प्रदर्शनकारियों के बीच में मौजूद थे.

Advertisment

किस तरह से माहौल को और खराब किया जाता है और किस तरह से कत्लेआम मचाया जाता है. किसी भी मुल्क में किसी भी सिचुएशन को और पैनिकिक करने के लिए उसी की ये तस्वीर हैं. ईरान के मीडिया हाउस की तरफ से भी ये तस्वीरें जारी की गई हैं. ईरान सरकार की ओर   से कहा गया है कि नकाबपश लोग हैं जो भीड़ में घुसते हैं और आगजनी कर रहे हैं. जानबूझकर कुछ नकाबपोश लोगों ने हिंसा फैलाई है. 8 और 9 जनवरी की ये तस्वीरें बताई जा रही हैं. यह ईरान सरकार की ओर से जारी की गई है. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप था कि वे अपने लोगों को भेजकर ईरान में इस  हिंसा की आग को सुलगा रहे हैं. इस वीडियो के जरिए एक बार फिर से बड़ा आरोप लगाया जा रहा है.

Iran protest
Advertisment