MP News: वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस की सक्रियता बढ़ी. इसके बाद सोनू वर्मा खुद इंदौर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचा.
MP News: इंदौर में पुलिस के साथ बदसलूकी के मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस की सक्रियता बढ़ी. इसके बाद सोनू वर्मा खुद इंदौर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचा, जहां उसने एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया से मुलाकात कर माफी मांगी.
सोनू वर्मा ने कहा कि वह भावनाओं में बहकर गलत शब्दों का इस्तेमाल कर बैठा. उसने माना कि पुलिस हमेशा आम लोगों की मदद करती है और भविष्य में वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा. यह मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सरकारी काम में बाधा डालने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है और उन्हें सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us