सफेद संगमरमर जैसी बर्फ जहां सांस लेना भी दूभर है. वहां यह जांबाज आतंकियों का काल बनकर मंडरा रहे हैं.
सरहद पर जब पारा शून्य से नीचे गिर जाता है, जब इंसान का खून जमने लगता है और जब कुदरत अपना सबसे भयानक रूप दिखाती है, तब भी हिंदुस्तान के जांबाज ऐसे हैं जो पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को कुचलने के लिए तैयार रहते हैं. जी हां, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पीर पंजाल की 13,000 फीट ऊंची चोटियों पर मोर्चा संभाल लिया है. सफेद संगमरमर जैसी बर्फ जहां सांस लेना भी दूभर है. वहां यह जांबाज आतंकियों का काल बनकर मंडरा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के पुछ में मौजूद ऊंची-ऊंची पहाड़ियां जहां परिंदा भी पर मारने से पहले 100 बार सोचता है. सफेद संगमरमर की तरह चमकती पीर पंजाल की ये पहाड़ियां जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही खतरनाक भी है. चारों ओर मोटी बर्फ की चादर, तेज बर्फीली हवाएं और -20° से भी नीचे पारा. अगर हम और आप यहां पहुंच जाएं तो यह तय है कि जमकर बर्फ बन जाएंगे. लेकिन इन हालातों से डरने वालों में रोमियो फोर्स के जवान शामिल नहीं. आतंकवाद के सफाई के लिए तैनात इंडियन आर्मी की रोमियो फोर्स एक बार फिर मोर्चे पर डटी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us