IND vs PAK in UN: संयुक्त राष्ट्र में शहबाज के बयान पर दिखाया आइना, कौन हैं पलटवार करने वाली Petal Gehlot?

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर झूठे आरोप लगाए, लेकिन भारत की युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने बेबाक अंदाज में उनका जवाब दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर झूठे आरोप लगाए, लेकिन भारत की युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने बेबाक अंदाज में उनका जवाब दिया.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी बयानबाजी के लिए किया. लेकिन भारत ने ‘राइट टू रिप्लाई’ के तहत उसे करारा जवाब दिया. भारत की ओर से जवाब दिया भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने, जिनकी बेबाकी ने सबका ध्यान खींचा. तो आइए जानते हैं कि UN में शहबाज के छक्के छुड़ाने वाली पेटल गहलोत कौन हैं?

Advertisment

कौन हैं पेटल गहलोत?

पेटल गहलोत महज 33 साल की एक पेशेवर आईएफएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2015 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन की. फिलहाल वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी हैं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी और पेरिस व सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय मिशनों में भी काम कर चुकी हैं.

दिल्ली में जन्मीं पेटल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री ली. बाद में उन्होंने अमेरिका के मोंटेरे स्थित मिडिलबरी इंस्टीट्यूट से भाषा और अनुवाद में भी मास्टर डिग्री हासिल की.

संगीत और प्रकृति से लगाव

पेटल गहलोत केवल राजनयिक ही नहीं, बल्कि एक अच्छी गायिका भी हैं. उन्हें गिटार बजाना और गाना बेहद पसंद है. वह अपने गानों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. साथ ही उन्हें प्रकृति से भी खास लगाव है और अपनी टीम के साथ दोस्ताना रिश्ते रखने के लिए जानी जाती हैं.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को जवाब

पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर झूठ फैलाने की कोशिश की. इस पर पेटल गहलोत ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि यह वही पाकिस्तान है जिसने आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का केंद्र बना रखा है. उन्होंने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी और आज भी वहां आतंकवादी शिविर चलते हैं.

गहलोत ने कहा कि 25 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार की जिम्मेदारी से पाकिस्तान ने अपने समर्थित संगठन ‘रेजिस्टेंस फ्रंट’ को बचाया. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों पर हमलों के लिए जिम्मेदार है और भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है.

पेटल गहलोत का यह भाषण भारत की कूटनीति की मजबूती दिखाता है. उन्होंने न केवल पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक मंच पर देश की आवाज बुलंद करने में पूरी तरह सक्षम है.

यह भी पढ़ें- 'भारत में आतंकी हमलों का जिम्मेदार पाकिस्तान है', संयुक्त राष्ट्र में भारत ने शाहबाज शरीफ को खूब सुनाया

World News International news in Hindi International News Petal Gehlot IND vs PAK in UN Who is Petal Gehlot
Advertisment