IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास 11 दिसंबर को साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में मात देकर सीरीज पर 2-0 की मजबूत पकड़ बनाने का मौका था. लेकिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से बराबर करवा हो गई. प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक की शानदार 90 रन की पारी के दम पर 213 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 के स्कोर पर बनाकर ऑलआउट हो गई और 51 रनों से हार गई. इस हार में वैसे तो कई खिलाड़ियों की गलती रही, मगर इस वीडियो में आप उन 4 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जानेंगे, जो टीम इंडिया की इस हार के सबसे बड़े गुनहगार हैं.