IND vs PAK U-19 Asia Cup Drama: एसीसी एशिया कप 2025 में मिली खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों से हराकर ट्रॉफी उठाई. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई मौकों पर गर्मा-गर्मी देखने को मिली. इस गर्मा-गर्मी को अब मोहसिन नकवी तूल दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कोच सरफराज अहमद ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव के बारे में शिकायत की, जिसके बाद नकवी ने कहा कि वो आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. जबकि देखा गया था कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भी बहसबाजी में पीछे नहीं थे. इस वीडियो में आपको इस मुद्दे के बारे में विस्तार से बताते हैं.