प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का महाकुंभ, कड़ाके की ठंड में भक्तों का रेला

प्रयागराज के पावन संगम तट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ब्रह्म मुहूर्त से ही आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही आज 'खरमास' की समाप्ति हो गई है, जिससे अब सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के द्वार खुल गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update

प्रयागराज के पावन संगम तट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ब्रह्म मुहूर्त से ही आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही आज 'खरमास' की समाप्ति हो गई है, जिससे अब सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के द्वार खुल गए हैं.

प्रयागराज के संगम तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर 'आस्था की डुबकी' का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया है. आज सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो गया है और सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. रामचरितमानस की चौपाइयों को चरितार्थ करते हुए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं.

Advertisment

प्रशासन के अनुसार, कल जहां 85 लाख लोगों ने स्नान किया, वहीं आज यह संख्या 1 करोड़ के पार जाने का अनुमान है. सनातनी परंपरा के अनुसार आज के दिन गंगा स्नान और दान से पापों का नाश और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. 

Prayagraj Makar Sankranti
Advertisment