मौसम बदल रहा है और नये मौसम में तमाम चीजें नई आने के साथ ही अब बाजार में आने वाला है अमरुद. आमतौर पर नवंबर अंत तक यह बाजार में आ जाता है. आम, बेशक फलों का राजा कहलाता हो लेकिन सर्दियों में तो अमरुद को फलों का राजा मान लिया जाता है. इसकी वजह है अमरुद के लाभ. अमरूद को आयुर्वेद में अमृत नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके गुण अमृत के समान ही हैं. आयुर्वेद के अनुसार अमरूद फल कच्चा और दोनों प्रकार से उपयोग में लाया जाता है
#BenefitsofGuava #GuavaFruit #ProfitofGuava