आम तौर पर महिलाओं के जीवन में पुरुषों से ज्यादा परेशानियां होती हैं. महिलाओं की दिनचर्या भी पुरुषों के मुकाबले अधिक तनावपूर्ण होती है. ऐसे में महिलाओं को जिन सामान्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वे हैं अनियमित पीरियड्स(irregular periods), मासिक धर्म में दर्द (menstrual pain), मासिक धर्म से पहले का दर्द, मुंहासे(acne) , और भी बहुत कुछ. समस्याओं के लिए एलोपैथिक दवाएं (allopathic medicines) तो उपलब्ध हैं ही, लेकिन बहुत अधिक दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करना स्वस्थ के लिए बेहद हानिकारक होता है. ऐसा कहा जाता है कि मासिक धर्म में होने वाले पेट दर्द के लिए दवाएं नहीं खाना चाहिए.
#WomenHealth #WomenHealthTips, #MenstrualPain #Health #NewsNation #NewsNationHindi