New Update
Advertisment
बॉडी में कुछ भी अगर ज्यादा हो जाता है. तो वो नुकसानदायक तो होता ही है. इन्हीं में से एक यूरिक एसिड भी है. इसके बढ़े होने के कारण कई तरह की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. जैसे कि घुटनों, पैरों की उंगलियों में दर्द रहना या फिर बॉडी में सूजन आ जाना. ऐसे में लोग डॉक्टर्स की दवाईयों तो खा लेते हैं. लेकिन, घरेलू नुस्खे नहीं अपनाते हैं. तो जनाब एक बार ये घरेलू नुस्खा आजमाकर तो देखिए जिसका नाम अश्वगंधा (Ashwagandha) है. तो आइए फटाफट से जान लेते हैं कि आखिर अश्वगंधा बढ़े हुए यूरिक एसिड (Uric Acid) को कैसे कंट्रोल करेगा.
#AshwagandhaBenefits #UricAcid #HomeRemedies #NewsNationTV