ये smoothie करें ट्राई, बढ़े हुए वजन को कहें बाय-बाय |Smoothies for Weight Loss

author-image
Sahista Saifi
New Update

वैसे तो लोग वेट कम (weight loss) करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है. जैसे कि डाइटिंग, जिम, एक्सरसाइज, योगा. लेकिन, इसका असर जल्दी देखने को नहीं मिलता. ऐसे में आपको अपनी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत होती है. लेकिन, डाइट पर भी तब ध्यान दे ना जब टेस्ट का ख्याल ना आए. अब, टेस्ट का भी तो ख्याल रखना है. अब आप सोचेंगे कि टेस्ट पर ध्यान दिया तो वेट कैसे कम होगा. तो, भई होगा-होगा. टेस्ट का ध्यान रखते हुए ही वेट कम हो जाएगा. तो, चलिए फटाफट से आपको इसका एक बेस्ट ऑप्शन दे देते है. जिससे टेस्ट और हेल्थ दोनों का ख्यान एक-साथ रखा जाए. उसका नाम है बनाना (banana smoothie) समूथी.

Advertisment

#BananaSmoothie #WeightLoss #HealthySmoothie #NewsNationTV

Advertisment