आलू चीज़ सैंडविच की टेस्टी रेसिपी जरा आप भी करें ट्राई | cheese sandwich |

author-image
Megha Jain
New Update

सुबह के नाश्ते (Beakfast) में अक्सर मम्मी ये सोचकर परेशान हो जाती है कि आखिर सुबह-सुबह क्या बनाए. जो हेल्दी तो हो ही साथ में टेस्टी भी हो. तो, ऐसे में उन्हें झटपट बनाने वाला स्नैक (snack) याद आता है. जो कि आलू का सैंडविच है. पर हम पहले ही बता दें कि ये सिर्फ आलू सैंडविच नहीं. ये चीज आलू सैंडविच है. आया ना मुंह में पानी. अरे भई ये चीज (cheese) है ही ऐसी कि किसी भी खाने में डाल दो उसका टेस्ट दोगुना बढ़ा देती है. अब ज्यादा इंतजार ना कराते हुए जल्दी से आपको इसकी रेसिपी बता देते हैं.

Advertisment

#CheeseSandwiche #SandwichRecipe #PotatoCheese #NewsNationTV

Advertisment