स्वाद और सेहत का खाजाना हैं ये 5 देसी स्नैक्स (Healthy Indian Snacks)

author-image
Gaveshna Sharma
New Update

नाश्ता, लंच और डिनर- तीनों मील्स ही सेहतमंद शरीर के लिए ज़रूरी होते हैं. हालांकि, जब बात स्नैक की आती है, तो ज़्यादातर लोग इसे अवॉइड करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि स्नैक सिर्फ वज़न बढ़ाने का ही काम करते हैं. खासतौर पर भारतीय स्नैक्स को लेकर तो सबकी यही धारणा है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे Indian Snacks के बारे में बताने जा रहे हैं जो टेस्ट में तो उम्दा हैं ही लेकिन सेहत के लिहाज से भी बेहद बेहतरीन हैं. #TastyIndianSnacks #HealthyIndianSnacks #IndianSnacksBreakfast #IndianStreetFood #HealthTips

Advertisment
Advertisment