ड्रेस खरीदते वक्त उसके नेकलाइन (Neckline) पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. नेकलाइन आपके लुक को संवार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. नेकलाइन के मुताबिक आउटफिट सेलेक्ट करते वक्त ध्यान रखें कि वह आपके बॉडी टाइप (Neckline for Body Type) के अकॉर्डिंग हो. अगर आपको ये नहीं पता कि आपकी बॉडी टाइप के मुताबिक कैसी नेकलाइन आप पर सूट करेगी तो आज हम आपको इस बारे में बताते हुए डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन देने जा रहे हैं.
#FashionTips #StylishNeckline #NecklineDress #StylishNecklineDress #NecklineDressForYourBodyType