आंखों की सूजन (puffiness) कई बार यह इस हद तक बढ़ जाता है कि काजल और मेकअप भी इसे छिपा नहीं पाते और आपको कहीं भी जानें में शर्म महसूस होने लगती है. आंखों की सूजन और आंखों के नीचे के काले घेरे कई कारणों से होते हैं, जिनमें चेहरे की वंशानुगत विशेषताएँ, एलर्जियाँ, तनाव, आँखों की थकान और व्यक्ति विशेष की त्वचा की विशेषताएँ, जैसे उसकी सतही बनावट, शामिल हैं.हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे आपकी आंखों के सूजन को कम कर सकते है. तो चलिए जानते है कि आंखों की सूजन ( Aankhon ki sujan) को कैसे कम किया जा सकता है.#EyesRemedies #PuffedEyes #HomeRemedies #Health