- सर्दियों में हो जाएंगे लाल-लाल गाल, इन नुस्खों को आजमाकर दिखेगा कमाल |Dry Skin Home Remedies|

author-image
Sahista Saifi
New Update

सर्दियों में सभी ग्लोइंग स्किन (glowing skin) चाहते है. क्योंकि सर्दियां आती नहीं कि अपने साथ हमारी डल और ड्राई स्किन की प्रॉब्लम्स पहले ले आती हैं. इस मौसम में एक, दो लोगों का तो हम कहते नहीं जिनकी स्किन ऑयली होती है. लेकिन, ज्यादातर लोगों के लिप्स, हाथ, पैर और इसके साथ ही गाल भी फटने लगते है. इससे पर्सेनिलिटी तो खराब होती ही है. लेकिन, ड्राई स्किन (dry skin) की वजह से दर्द भी झेलना पड़ता है. फिर आप कितने ही मजेदार गर्म कपड़े पहन लें.

Advertisment

#DrySkinRemedies #DryCheeks #SkinTreatment #NewsNation

Advertisment