मिलिंद सोमन की तरह ही फिट हैं उनकी पत्नी अंकिता

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Advertisment

फेमस एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) की तरह ही उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) भी फिटनेस फ्रीक हैं. आए दिनों सोशल मीडिया पर दोनों के वर्कआउट वीडियो वायरल होते हैं. अंकिता (Ankita Konwar) बीते कुछ समय से अपने बेबाक बयानों की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोर रही थीं. वहीं अब अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सूर्य नमस्कार करती हुईं नजर आ रही हैं.

      
Advertisment