News Nation Logo

खाली पेट खाएं अमरूद, इन बीमारियों से जाएंगे छूट | Guava Benefits |

Updated : 07 March 2022, 03:00 PM

अमरूद (guauva) जितना खाने में टेस्टी होता है. उतना ही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. अब, मौसम बदल रहा है तो ऐसे में अमरूद आने शुरू भी हो गए हैं. आपको बता दें कि ये कई सारी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है. दांतों की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए तो इसे रामबाण इलाज माना जाता है. वैसे तो अमरूद हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन डाइजेशन को बेहतर बनाने में अमरूद एक बेहतरीन फ्रूट (guava fruit) है.

#GuavaBenefits #GuavaFruitBenefits #HealthCareTips #NewsNation